PBKS vs RCB, IPL 2022: आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसे पंजाब के बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी पारी से गलत साबित कर दिया और RCB के सामने एक बड़ा टोटल सेट किया. पहले जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने RCB के गेंदबाजों पर रहम नहीं दिखाया. दो अंग्रेज बल्लेबाजों के दम पर पंजाब ने बेंगलुरु को 210 रन का टारगेट दिया जो RCB के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
खबर में खास
- बेयरस्टो स्टॉर्म के आगे बेबस RCB
- पावर-प्ले में पंजाब ने बनाए 81 रन
- बेयरस्टो स्टॉर्म के बाद लिविंगस्टोन ने संभाला मोर्चा
बेयरस्टो स्टॉर्म के आगे बेबस RCB
जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों पर 66 रन बनाकर पंजाब को तूफानी शुरुआत दी. इस दौरान उन्होंने 227 के स्ट्राइक रेट से 7 छक्के और 4 चौके जड़े.
पावर-प्ले में पंजाब ने बनाए 81 रन
जॉनी बेयरस्टो के धुआंधार अर्धशतक के बाद पंजाब ने पावर-प्ले के बाद 83/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जिसके बाद पंजाब एक बड़े टोटल की तरफ तेजी से बढ़ा और निचले क्रम बल्लेबाजों ने इस तूफानी पारी का पूरा फायदा उठाया.
बेयरस्टो स्टॉर्म के बाद लिविंगस्टोन ने संभाला मोर्चा
जॉनी के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब की तूफानी पारी को खत्म नहीं होने दी और लगातार आरसीबी के गेंदबाजों पर हावी रहे. इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों पर 70 रन की तूफानी पारी खेली और पंजाब को एक बड़े टोटल तक पहुंचाने का काम किया.
