Narendra Modi 72nd Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72 वां जन्मदिवस मना रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री को राजनीति, साहित्य, सिनेमा, व्यापार और खेल जगत से जुड़े देश विदेश के अनेक प्रसिद्ध लोगों ने जन्मदिन की बधाई दी है और उनके उत्तम स्वास्थ और लंबे जीवन की कामना की है. क्रिकेट की दुनिया के तमाम सितारों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. आईए देखते हैं सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar), विराट कोहली (Virat kohli), युवराज सिंह (Yuvraj singh) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) जैसे बड़े क्रिकेट सितारों ने किस अंदाज पीएम मोदी को बधाई दी है.
खबर में खास
- सचिन तेंदुलकर
- विराट कोहली
- युवराज सिंह
- केविन पीटरसन
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है तथा उनके बेहतर स्वास्थ और खुशियों की कामना की है.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी को उनके 72 वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ, मजबूती और खुशियों की कामना की है.
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने भी ट्वीट कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ और सफलता की कामना की है.
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हिन्दी में ट्वीट करते नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भारत सरकार द्वारा नामिबिया से चीता लाकर मध्यप्रदेश में संरक्षित करने के कदम की सराहना की है. पीटरसन बीजेपी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सभी नेताओं से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का पालन करने की बात भी कही है.
