T20 WC IND vs ENG: टीम इंडिया को गुरुवार (10 नवंबर) को एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो मैच है क्योंकि अब तक जो हुआ वो बीत चुका है. अब इन 4 टीमों से जो भी लगातार दो मैच जीतेगी वही ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाएगी. 9 और 10 नवंबर वर्ल्ड क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होने वाले है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड इन 4 टीमों में से कोई दो 13 नवंबर के लिए बतौर फाइनलिस्ट होगी. बात अगर दूसरे सेमीफाइल की करे तो टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा. तो चलिए अब तक के इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.
खबर में खास
- इंग्लैंड पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी
- क्या है इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड?

इंग्लैंड पर टीम इंडिया का पलड़ा भारी
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 3 बार भिड़ंत हुई. जिसमें दो बार टीम इंडिया को जीत मिली और 1 मैच इंग्लैंड ने जीता.

क्या है इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड?
2007 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत हुई थी. इस मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे. भारत ने 18 रन से जीत हासिल की थी.
2009 टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने भारत को 3 रन से हराया था.
2012 टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 90 रन से एकतरफा जीत हासिल की थी.
खास बात ये है कि टी-20 वर्ल्ड कप के किसी नॉकआउट मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कोई मैच नहीं हुआ है. ऐसे में 10 नवंबर को सेमीफाइनल में जब इंग्लैंड और टीम इंडिया का सामना होगा तो ये मैच क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा ही मजेदार होने वाला है.
