नई दिल्ली: IPL के बाद अब क्रिकेट फैंस को इंतजार है टी-20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) का. एक टूर्नामेंट वो था जहां कई देशों के दिग्गज खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में धमाल मचा रहे थे तो अब मुकाबला होगा अपने देश के लिए क्योंकि ये मंच है वर्ल्ड कप का. IPL के 15वें सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अकेले अपनी टीम के लिए मैच विनर रहे. खास बात ये है कि इनमे नए और पुराने नाम दोनों शामिल है. ये खिलाड़ी आईपीएल के दौरान शानदार फॉर्म में थे और इनका बल्ला खूब चला. आइए जानते वो कौन है जो अपनी टीम के लिए वर्ल्ड कप के लिए हीरो बन सकते हैं.
खबर में खास
- जोस बटलर
- हार्दिक पंड्या
- डेविड मिलर

जोस बटलर: इंग्लैंड और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खतरनाक सलामी बल्लेबाज इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. इस सीजन उनका बल्ला खूब चला और उन्होंने 4 शतक ठोके. साथ ही उनके नाम ऑरेंज कैप भी रहा. तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बटलर के बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक भी निकले और अगर वो इस फॉर्म को कायम रखते है तो इंग्लैंड की टीम की बंपर लॉटरी लग सकती है.

हार्दिक पंड्या: मिशन वर्ल्ड कप..! पिछले साल पंड्या का बुरा दौर शुरू हुआ जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा. लगभग उनका करियर खत्म ही होने वाला था लेकिन नई आईपीएल टीम ने पंड्या का हाथ थामा और वहां से शुरू हुआ हार्दिक पंड्या का ‘मैजिक शो’. पंड्या ने पहले भी कहा था कि उनका सपना है टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीतना और अगर वो अपनी फॉर्म कायम रखने में सफल रहे तो वो इस सपने को सच भी कर सकते हैं.

डेविड मिलर: आईपीएल में पंड्या के साथी और वर्ल्ड कप में सबसे बड़े विरोधी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये अफ्रीकी खिलाड़ी इन दिनों शानदार फॉर्म में है, जिसका सबसे बड़ा एग्जांपल है टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में उनका प्रदर्शन. अगर मिलर यूं ही अपनी फॉर्म को कायम रखते हैं तो वो क्रिकेट इस छोटे फॉर्मेक सबसे खतरनाक खिलाड़ी एक बार फिर बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल, उद्धव सरकार पर खतरे के बादल ! 20 विधायकों के साथ मंत्री एकनाथ शिंदे गुजरात फरार
