नई दिल्ली: बढ़ती उम्र, खराब फॉर्म…किसी ने नहीं दिया साथ कर दिया टीम से बाहर..! ये कहानी उस खिलाड़ी की है जिसके कमबैक से हर कोई खुश है. हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के अनुभवी भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की. उन्होंने बताया कैसे उन्हें प्रथम श्रेणी अभियानों ने अपना फॉर्म खोजने और भारतीय टीम के लिए वापसी करने में मदद की. 34 साल के इस खिलाड़ी को इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये टीम में नहीं चुना गया था. ससेक्स की तरफ से पांच मैचों में 120 की औसत से 720 रन बनाने के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिये फिर से राष्ट्रीय टीम में चुना गया.
खबर में खास
- कमबैक हो तो ऐसा हो!
- पुजारा ने बताया कैसे हुई Team India में वापसी
कमबैक हो तो ऐसा हो!
पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ 83 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने दूसरी डिवीजन की काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिये दो दोहरे शतकों सहित चार शतक लगाये. पुजारा ने बीसीसीआई टीवी से कहा, मेरे लिये यह अधिक से अधिक प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने से जुड़ा था. यह अनुभव महत्वपूर्ण था.
पुजारा ने बताया कैसे हुई Team India में वापसी
जब आप फॉर्म में वापसी करना चाहते हैं, जब आप अपनी लय हासिल करना चाहते हैं, जब आपके पास वह एकाग्रता हो तो कुछ लंबी पारियां खेलना महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा, इसलिए, जब मैं ससेक्स के लिये खेल रहा था तो ऐसा कर सकता था. जब मैंने डर्बीशर के खिलाफ अपनी पहली बड़ी पारी खेली तब मुझे लगा कि मैंने अपनी लय हासिल कर ली है. मेरी एकाग्रता और सब कुछ ठीक चल रहा था. मैंने ससेक्स के साथ बहुत अच्छा समय बिताया.

पुजारा ने कहा कि उन्हें काउंटी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा था, क्योंकि वह पहले से ही रणजी ट्रॉफी में अच्छी फॉर्म में थे. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिये तीन मैच खेले. वहां भी मुझे लय हासिल करने में मदद मिली. मुझे पता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. पुजारा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तथा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशर की तरफ से खेलेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम एजबेस्टन में होगा.
ये भी पढ़ें: VIDEO: ये बॉलिंग एक्शन देख कर आप हो जाएंगे ‘मंत्रमुग्ध’, बॉल फेंकने का डांसिंग स्टाइल
