Virat Kohli The KING: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था. मैच बेहद रोमांचक रहा और लास्ट बॉल पर टीम इंडिया (Team India) ने जीत दर्ज की. ये मैच बेहद खास था. क्योंकि इस मुकाबले में भारत का शेर दहाड़ रहा था. इस बल्लेबाज ने एक बार फिर साबित कर दिया की., आखिर उसे चेज मास्टर क्यों कहा जाता है. मगर क्या ये एक मैच की बात है? जी नहीं हमेशा से कोहली पाकिस्तान की सबसे बड़ी टेंशन रहे हैं. चलिए कुछ आंकड़ों प नजर डालते हैं.
खबर में खास
- T-20 वर्ल्ड कप में PAK के लिए ‘काल’ बने ‘किंग’
- विराट 5 मैचों में 4 बार नाबाद रहे
- वर्ल्ड कप में कोहली की बादशाहत

T-20 वर्ल्ड कप में PAK के लिए ‘काल’ बने ‘किंग’
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 308 रन बनाए हैं. उनका औसत 308 का रहा है. वहीं, इन पांच मुकाबलों में 4 बार पाकिस्तान की टीम किंग कोहली को आउट ही नहीं कर पाई है. और केवल कोहली एक बार आउट हुए जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा.

विराट 5 मैचों में 4 बार नाबाद रहे
- 2012- कोहली के बल्ले से नाबाद 78 रन निकले (भारत जीता था)
- 2014- कोहली ने नाबाद 36 रन बनाए (भारत जीता था)
- 2016- कोहली ने नाबाद 55 रन बनाए (भारत जीता था)
- 2021- कोहली 57 रन बनाकर आउट हुए (पाकिस्तान जीता था)
- 2022- कोहली की 82 रन की नाबाद पारी (भारत की जीत)
वर्ल्ड कप में कोहली की बादशाहत
न केवल पाकिस्तान बल्कि अन्य टीमों के खिलाफ भी कोहली का बल्ला जमकर चलता है. पिछले कुछ साल से ये बल्लेबाज खराब फॉर्म से जूझ रहा था. लेकिन अब विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट रहे हैं. खास बात ये है कि विराट का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई पिच पर खतरनाक है. और, अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा तो भारत का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा जल्द खत्म हो सकता है.
ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: आयरलैंड है डार्क हॉर्स, इंग्लैंड से पहले इन बड़ी टीमों को भी WC में हरा चुकी है
