किसी भी खिलाड़ी का लक्ष्य यही होता है कि वो अपनी टीम के लिए बेहतर योगदान दे और मैच जीते. बल्लेबाज जहां बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं वहीं गेंदबाज अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से विपक्षी टीम के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट कर मैच में अपनी बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं. लेकिन क्रिकेट में ऐसा बहुत कम होता है जब कोई खिलाड़ी एक ही मैच में शतक भी बना दे और फिर गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट लेते हुए अपनी टीम को अकेले दम मैच जीता दे. लेकिन क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हो चुका है. आज हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले दम अपनी टीम को मैच जीता दिया था.
खबर में खास
- विवियन रिचर्ड्स
- पॉल कालिंगवुड
- रोहन मुस्तफा
विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)
वेस्टइंडीज के लीडेंज विवियन रिचर्ड्स ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में 119 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर विंडीज ने 237 रनों का स्कोर खड़ा किया था. गेंदबाजी के दौरान रिचर्ड्स ने 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम 142 रन पर सिमट गई थी और वेस्टइंडीज यह मैच 95 रनों से जीत गई थी. बल्लेबाजी के लिए मशहूर विवियन का यह ऑलराउंड प्रदर्शन काफी सरप्राइजिंग रहा था.
पॉल कालिंगवुड (Paul Collingwood)
इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में टी 20 विश्वकप जीताने वाले पॉल कालिंगवुड ने 2005 में बांग्लादेश के खिलाफ 86 गेंदों पर 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उस मैच में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए थे. 392 रनों का पीछा करती हुई बांग्लादेश की पारी 223 रनों पर सिमट गई थी और इंग्लैंड ने 168 रनों से जीत हासिल की थी. बल्लेबाजी के दौरान शतक बनाने वाले पॉल कालिंगवुड ने बांग्लादेश को 223 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई थी और 10 ओवरों में 31 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
रोहन मुस्तफा (Rohan Mustafa)
यूएई के रौशन मुस्तफा ने 2017 में न्यू पापूआ गिनी के खिलाफ 109 रनों की पारी खेली थी और गेंदबाजी के दौरान 5 विकेट झटके थे. मुस्तफा के इस कमाल से यूएई इस मैच को 103 रन से जीतने में कामयाब रहा था.
