नई दिल्ली: आईपीएल के 15वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का एक नया अवतार देखने को मिला. 12 मैचों में 7 जीत के साथ ये टीम प्लेऑफ की दौर में नंबर-3 पर है. 2007 के बाद पहली बार ये टीम चैंपियन टीम की तरह खेली है. इस परफॉर्मेंस का श्रेय जाता है उसके उन दो खिलाड़ियों को जिसमे एक ने बल्ले से मोर्चा संभाला है तो दूसरे ने गेंद से. एक ही टीम में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप होल्डर ने लीग में अपनी बादशाहत कायम की है. एक तरफ जोस बटलर (Jos Buttler) हैं तो दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal).
खबर में खास
- चहल को चिढ़ाते नजर आए बटलर
- युजवेंद्र चहल- पर्पल कैप होल्डर
- ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा
चहल को चिढ़ाते नजर आए बटलर
युजवेंद्र चहल और जोस बटलर के बीच काफी अच्छा तालमेल है. कई बार इन दोनों खिलाड़ियों को फैंस का एंटरटेनमेंट करते देखा गया है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. एक बार फिर चहल अपने मस्त अंदाज के लिए फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, नेट्स में चहल बल्लेबाजी करते दिखआई दिए तो वहीं बटलर उन्हें गेंद डालते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं चहल एक शानदार चौका भी जड़ा.
युजवेंद्र चहल- पर्पल कैप होल्डर
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर अपना कब्जा कर रखा है. चहल ने 12 मैचों में 23 विकेट लिए हैं.
ऑरेंज कैप पर बटलर का कब्जा
IPL 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. वह इस सीजन में तीन शतक भी लगा चुके हैं. वो 12 मैचों में वह 61.80 की औसत और 152.21 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 625 रन बना चुके हैं.
