ENG vs NZ: जैमी ओवरटन (Jamie Overton) अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक से चूक गये लेकिन जॉनी बेयरस्टो की 162 रन की पारी से इंग्लैंड ने शनिवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर पहली पारी की बढ़त हासिल कर ली. ओवरटन ने 97 रन बनाये और उनकी और बेयरस्टो की 7वें विकेट के लिये रिकॉर्ड 241 रन की साझेदारी से 6 विकेट पर 55 रन से संभलते हुए इंग्लैंड की टीम लंच से पहले 360 रन पर सिमट गयी. इससे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाने वाली इंग्लैंड ने 31 रन की बढ़त हासिल की. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाये थे.
खबर में खास
- तेज गेंदबाज ने बैटिंग में दिखाया दम
- इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही शानदार
तेज गेंदबाज ने बैटिंग में दिखाया दम
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम लाथम और विल यंग ने लंच ब्रेक तक पांच ओवर में बिना विकेट गंवाये 13 रन बना लिये थे.टीम अब भी 18 रन से पिछड़ रही है. ओवरटन ने बीती रात के 89 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया, लेकिन वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ काफी सतर्क होकर खेल रहे थे.
बेयरस्टो ने 130 रन से पारी आगे बढ़ाते हुए इंग्लैंड के लिये 144 गेंद में टेस्ट मैच में दूसरे सबसे तेज 150 रन बनाये.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी रही शानदार
इंग्लैंड के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले ट्रेंट बोल्ट (104 रन देकर चार विकेट) ने ओवरटन का विकेट झटककर इस भागीदारी का अंत किया.ओवरटन ने 136 गेंद की पारी के दौरान 13 चौके और दो छक्के लगाये. स्टुअर्ट ब्राड ने फिर 36 गेंद में 42 रन की तेज पारी खेली जिसमें बोल्ट और नील वैगनर के खिलाफ छक्के जड़े थे.लेकिन टिम साउदी (100 रन देकर तीन विकेट) ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो की श्रृंखला में लगातार दूसरी शानदार पारी माइकल ब्रेसवेल ने समाप्त की जिन्होंने 157 गेंद में 24 चौके लगाये. इंग्लैंड के पास इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप का मौका है.
