नई दिल्ली: इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच वनडे सीरीज एकतरफा रही. जोस बटलर (Jos Buttler), जो तीसरे टेस्ट में चोटिल इयोन मोर्गन के लिए कप्तान के रूप में टीम में शामिल थे. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को खूब खुश किया. बटलर ने गुरुवार को 64 गेंदों में नाबाद 86 रन की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए 31वें ओवर की पहली गेंद पर मैदान पर छक्के के लिए लगभग बेपरवाह शॉट के साथ विजयी रन बनाए. यह उनका दिन का पांचवां छक्का था.
खबर में खास
- बटलर ने दो टप्पे वाली गेंद पर जड़ा यूनिक ‘SIX’
- 3-0 से इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा

बटलर ने दो टप्पे वाली गेंद पर जड़ा यूनिक ‘SIX’
नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में जोस बटलर ने दो टप्पा खाकर आई गेंद को छह रनों के लिए भेज दिया. बटलर का यह शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
3-0 से इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा
जेसन रॉय (Jason Roy) और बटलर (Jos Buttler) ने बुधवार को नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए को तीसरे वनडे मैच में लगभग 20 ओवर शेष रहते हुए 8 विकेट की जीत के साथ सीरीज पर अपनी टीम के लिए 3-0 से कब्जा किया. रॉय ने नाबाद 101 रन की पारी खेली साथ ही ये उनका 10 वां वनडे इंटरनेशनल शतक था. वहीं बटलर ने नाबाद 86 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें: ENG Vs NED: रॉय-बटलर की तूफानी पारी, 3-0 से इंग्लैंड ने सीरीज पर किया कब्जा
