Ranji Trophy Final, MUM vs MP: मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के दूसरे दिन अपना शतक पूरा करते ही मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) भावुक हो गए. अपने शतक का जश्न मनाते हुए 24 वर्षीय खिलाड़ी की आंखों में आंसू आ गए थे. यह सीजन का उनका चौथा शतक था और कुल मिलाकर उनका आठवां प्रथम श्रेणी शतक. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सरफराज के शतक तक पहुंचने के पल का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने पंजाबी सिंह सिद्धू मूसे वाला के अंदाज में जश्न भी मनाया.
खबर में खास
- सरफराज खान की आंखे हुईं नम
- रणजी ट्रॉफी: मैच अपडेट
सरफराज खान की आंखे हुईं नम
सरफराज खान ने इस सीजन 150 से अधिक के औसत से 900 से ज्यादा रन बनाए हैं. शतक तक पहुंचने तक सरफराज ने 12 चौके लगाए, इस दौरान उन्होंने एक भी गेंद हवा में नहीं मारी.
रणजी ट्रॉफी: मैच अपडेट
बता दें, मुंबई ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. अपने 42वें रणजी खिताब की तलाश में मुंबई ने पहली पारी में 374 रन बनाए.
