नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस या किसी सेलिब्रिटी से शादी की है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रहती हैं. उन्हीं में से एक स्टोरी है टीम इंडिया के स्टार स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yuzi Dhanashree Love Story) की. ये कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है बल्कि पहले लॉकडाउन के दौरान की ही है.

दोनों की मुलाकात पहले लॉकडाउन के दौरान वर्चुअल माध्यम से हुई थी. युजवेंद्र चहल ने डांस ट्रेनिंग के लिए धनश्री वर्मा की क्लास ज्वॉइन की थी. यहीं से दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और धीरे-धीरे रिलेशनशिप में तब्दील हो गई.

इसके 3 महीने बाद ही दोनों ने सगाई करने का फैसला कर लिया.

अगस्त 2020 में सगाई की और 22 दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी कर ली.

चहल ने लॉकडाउन के दौरान धनश्री की ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि क्लास में ही वे दिल दे बैठे थे.

धनश्री पेशे से एक कोरियोग्राफर और डांसर भी हैं.

शादी के पहले से ही धनश्री युजी को सपोर्ट करने हर मैच में जाती थी.
सगाई के बाद और शादी से पहले आईपीएल 2020 के लिए भी यूएई गई थीं.

IPL हो या कोई अन्य क्रिकेट लीग धनश्री अक्सर चहल को सपोर्ट करने पहुंचती हैं.
