ZIM vs BAN: जिंबाब्वे ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश पर 5 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही सीरीज में जिंबाब्वे 1-0 से आगे हो गया है. मुकाबले में टॉस जीतकर जिंबाब्वे ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 81 रन लिटन दास ने बनाए. वे रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके अलावा अनामुल हक ने 73, तमिम इकबाल ने 62, मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 52 और महमदुल्ला ने नाबाद 20 रन बनाए. जिंबाब्वे ने सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के नाबाद 135 और इनोसेंट काइया (Innocent Kaia) के 110 रनों की बदौलत 48.2 ओवरों में 5 विकेट के नाम पर 307 रन बनाकर बांग्लादेश को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी.
खबर में खास
- सिकंदर और इनोसेंट की धमाकेदार बल्लेबाजी
- बांग्लादेश की फ्लॉप गेंदबाजी
सिकंदर और इनोसेंट की धमाकेदार बल्लेबाजी
304 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिंबाब्वे 62 पर 3 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद सिकंदर रजा और इनोसेंट काइया ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी कर जिंबाब्वे की जीत तय कर दी. इनोसेंट काइया ने 122 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 110 रनों की पारी खेली जबकि सिकंदर रजा ने 109 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौके लगाते हुए नाबाद 135 रनों की पारी खेलकर जिंबाब्वे को जीत दिलाई.
बांग्लादेश की फ्लॉप गेंदबाजी
टी 20 सीरीज में पहले ही मात खा चुकी बांग्लादेश की गेंदबाजी पहले वनडे में भी बेअसर रही और 303 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी. बांग्लादेश के सारे गेंदबाज निष्प्रभावी और महंगे साबित हुए. इसके लिए जिंबाब्वे के बल्लेबाजों को भी क्रेडिट देना होगा जिन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों को बिना मौका दिए अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई.
