नई दिल्लीः देश में लगातार Corona का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा है. इस बीच राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़त बना रहे हैं. राजधानी में बीते दिनों Corona के मामले 2 हज़ार पार रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में Corona के 2419 नए मामले आए हैं और साथ ही 2 मरीज़ों की जान भी चली गई है. दिल्ली के पॉजिटिविटी रेट में भी उछाल दर्ज किया गया है. दिल्ली की संक्रमण दर 13% हो गई है.
खबर में खास
- कुल 18,685 टेस्ट किए गए
- दिल्ली में संक्रमण दर 13%
कुल 18,685 टेस्ट किए गए
दिल्ली में मामले बढ़त पकड़ रहे हैं. बता दें कि ये डराने चले आंकड़ा तब आ रहे हैं जब दिल्ली में टेस्टिंग कम हो रही है. पहले की बात कारें तो दिल्ली में टेस्टिंग की संख्या 30 हजार के करीब पहुंच जाती थी. लेकिन मौजूदा समय में दिल्ली में ये आंकड़ा 15 से 20 हजार के बीच में झूल रहा है. कल दिल्ली में कुल 18,685 टेस्ट किए गए हैं.
दिल्ली में संक्रमण दर 13%
मालूम हो कि इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली में संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज की गई थी जिसके बाद राजधानी में ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार ने इलाज के लिए पर्याप्त इंतज़ाम किए हैं लेकिन लोगों के मन में डर है कि पहले की तरह कहीं दिल्ली फिर Corona हॉटस्पॉट ना बैन जाए.
ये भी पढ़ेंः-
