नई दिल्ली. देश में एक बार फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए, जबकि एक और मरीज ने महामारी के चलते जान गंवा दी. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के 1,934 नए केस आएं हैं. आज के केस के हिसाब से महाराष्ट्र में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई और मृतकों का कुल आंकड़ा 1,47,893 हो गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
इस खबर में ये है खास-
- बुधवार को महाराष्ट्र में 3,260 केस
- दिल्ली में आज 1934 कोरोना के केस
- अब 26,242 लोगों की दिल्ली मौत
बुधवार को महाराष्ट्र में 3,260 केस
बुधवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,260 नए मामले व तीन और मौतें दर्ज की गई थीं. सबसे ज्यादा 13,614 मामले मुंबई में रिकॉर्ड किए गए थे. पड़ोसी ठाणे जिले में 5,488 और पुणे में 2,443 मरीज संक्रमित मिले थे. रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम के बाद से 4,989 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिससे वायरस से अब तक उबर चुके लोगों की संख्या बढ़कर 77,77,480 पर पहुंच गई. महाराष्ट्र में मरीजों के ठीक होने की दर 97.83 फीसदी है.
दिल्ली में आज 1934 कोरोना के केस
वहीं, राज्य में कोविड मृत्यु दर 1.86 फीसदी आंकी गई है. अगर राष्ट्रीय राजधाी दिल्ली की बात करें तो यहां पर आज कोविड-19 के 1,934 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत रही. पिछले 24 घंटे में महामारी से दिल्ली में किसी की मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
अब 26,242 लोगों की दिल्ली मौत
इसने कहा कि नए मामले कल किए गए 23,879 नमूनों के परीक्षण में सामने आए हैं. दिल्ली में नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,27,394 हो गई है और मृतक संख्या 26,242 पर बनी हुई है.
