नई दिल्लीः देश में Corona के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी लेकिन आज आए आंकड़ों के मुताबिक Corona का ग्राफ अब निचे आया है. बता दें कि Corona के मामले रोजाना 20 हजार का आंकड़ा पार रहे थे जिसको देख स्वास्थ्य खेमे में चिंता बढ़ती जा रही थी. कुछ समय पहले मामले निचले स्तर पर आ गए थे और माना जा रहा था कि जल्द हिंदुस्तान को Corona से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन मामलों के बढ़ते आंकड़ों ने सभी को डरा दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Corona के 16,464 नए मामले सामने आए हैं.
खबर में खास
- ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48%
- मामले 4 करोड़ के पार हो गए
ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48%
मिली जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में Corona संक्रमित 24 मरीजों की जान चली गई है. वहीं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1,43,989 हो गई है. Corona के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,36,275 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,396 हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 313 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है.
मामले 4 करोड़ के पार हो गए
PTI के मुताबिक देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून, 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें:- Indian Idol से फ़ेमस हुई यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज ने गया ‘हर हर शंभू’, उलेमा ने कहा- ‘यह शरीयत के खिलाफ है’
