Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

कोरोनावायरस

Corona: मास्क फ्री हुआ हवाई सफर, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, यात्रियों को दी ये सलाह

कोरोना के समय मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक कई नियमों का पालन करना पड़ रहा था, लेकिन अब देश इस सभी प्रतिबंधों से बाहर निकल रहा है. सरकार ने एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन में परिवर्तन किया है.

Corona Update
मास्क फ्री हुआ हवाई सफर (File Photo)

देश में कोरोना की रफ्तार पर अब पूरी तरह से लगाम लग चुकी है. ऐसे में भारत सरकार ने भी अपनी तरफ से नई गाइडलाइन जारी कर दी है. कोरोना के समय मास्क लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक कई नियमों का पालन करना पड़ रहा था, लेकिन अब देश इस सभी प्रतिबंधों से बाहर निकल रहा है. सरकार ने एक बार फिर से कोरोना गाइडलाइन में परिवर्तन किया है. हवाई यात्रा के दौरान अब मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन सरकार ने यात्रियों को इसका इस्तेमाल बंद नहीं करने की सलाह दी है.

यात्रियों को मास्क लगाने की सलाह

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एक बार फिर से कोरोना नियमों की समीक्षा की. इस दौरान अब हवाई सफर को मास्क फ्री कर दिया गया है. नए प्रोटोकॉल के तहत अब यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य नहीं होगा. सरकार ने अब फ्लाइट में मास्क नहीं लगाने पर जुर्माने के प्रावधान को भी खत्म कर दिया गया है. हालांकि सरकार ने यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाने की सलाह दी है.

सभी एयरलाइन को दिए नए निर्देश

सरकार द्वारा दारी नई गाइडलाइन के मुताबिक अब हवाई सफर के दौरान मास्क लगाना जरूरी नहीं होगा. सरकार की ओर से सभी एयरलाइन को भी निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों को मास्क लगाने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन ना पहनने पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया जा सकता. हालांकि बाकी प्रतिबंधों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement