नई दिल्ली: पिछले 152 दिनों बाद आज देश में Corona के नए मामले 21 हजार के पार हो गए हैं. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में Corona ने रफ्तार पकड़ी है जिससे अब स्वास्थ्य एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ गई है. कुछ समय पहले मामले निचले स्तर पर आ गए थे और माना जा रहा था कि जल्द हिंदुस्तान को Corona से मुक्ति मिल जाएगी लेकिन एक बार देश में मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Corona के 21 हजार 566 नए मामले आए हैं और 45 लोगों की मौत हुई है.
खबर में खास
- संक्रमण दर 4.74 फीसदी
- दी गई 200.91 करोड़ खुराकें
संक्रमण दर 4.74 फीसदी
नए मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब देश में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.25 फीसदी हो गया है और एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 1 लाख 48 हजार 881 हो गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में Corona के 686 नए मामले आए. दिल्ली में अब संक्रमण दर 4.74 फीसदी है. अभी तक राजधानी में Corona से मरने वालों का आंकड़ा 26,296 रिकॉर्ड किया गया है. बता दें कि देश में मृतकों का आंकड़ा 5,25,870 हो गया है.
दी गई 200.91 करोड़ खुराकें
मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में Corona का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 3,227 की वृद्धि हुई है. देश में Corona की साप्ताहिक संक्रमण दर 4.51 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. देश में Corona से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,50,434 हो गयी है और मृत्यु दर 1.2 प्रतिशत है. टीकाकारण अभियान के तहत अभी तक 200.91 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- Bihar में नितीश कुमार को बड़ा झटका, आलोक पटेल ने छोड़ी JDU, VIP में हुए शामिल
