नई दिल्ली: आजमगढ़ उपचुनाव ने नई गाथा लिखी है. पहली बार देश की संसद में भोजपुरी के तीन सुपरस्टार एक साथ दिखाई देंगे. इससे पहले भोजपुरी गायक और एक्टर मनोज तिवारी लोकसभा की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, दूसरे भजोपुरी कलाकार रवि किशन गोरखपुर से जीत कर लोकसभा पहुंचे हैं. अब इस क्लब में भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ की भी एंट्री हो गई. सबसे अहम बात ये है कि तीनों भोजपुरी स्टार लोकसभा बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीत कर पहुंचे हैं.
खबर में खास
- मनोज तिवारी
- रवि किशन
- दिनेश लाल यादव
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी गायक और अभिनेता हैं, जो उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2014 का लोकसभा चुनाव लड़े और जीत हासिल की. मनोज तिवारी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार शीला दीक्षित के खिलाफ 3.63 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के साथ वह दूसरी बार लोकसभा पहुंचे.
बता दें कि गोरखपुर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2009 का आम चुनाव लड़ा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ से हार गए थे.
रवि किशन
15 अप्रैल 2019 को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. उस सूची में रवि किशन का नाम गोरखपुर के लिए रखा गया था. रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रामभूल निषाद के खिलाफ साल 2019 का चुनाव लड़ा. रविन किशन ने रामभूल निषाद को 3,01,664 से अधिक मतों से हराया. इस तरह रवि किशन भोजपुरी के दूसरे स्टार हैं, मौजूदा वक्त में लोकसभा के अदंर.
दिनेश लाल यादव
अब आजमगढ़ लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज इस क्लब में अपनी एंट्री करवा ली हैं. निरहुआ लोकसभा पहुंचे वाले तीसरे भोजपुरी सुपरस्टार हैं. दरअसल, बीजेपी ने सपा को उसके गढ़ में करारी मात दी है. भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने शानदार जीत दर्ज की हैं. सपा के धर्मेंद यादव को बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने हराया है. अब इस जीत के साथ लोकसभा में 3 भोजपुरी के सुपरस्टार एक साथ दिखाई देंगे.
