नई दिल्लीः बुद्ध पुर्णिमा के मौके पर PM Modi आज नेपाल (Nepal) दौरे पर जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार PM Modi बुद्ध की जन्मस्थली जाएंगे और नेपाल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. ये दौरा दोनों देशों के लिए खास है क्योंकि इस दौरे से दोनों देशों के बीच दोस्ती और बढ़ जाएगी. बता दें कि अपने 6 घंटे के दायरे के बाद PM Modi यूपी के लखनऊ में CM Yogi के आवास पर डिनर पार्टी में शामिल होंगे.
खबर में खास
- सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे
- 3 मिनट का समय दिया जाएगा
सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे
PM Modi लिए आयोजित इस डिनर पार्टी के लिए सीएम योगी के आवास पर काफी तैयारियां की गई हैं. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद PM Modi पहली बार उनके आवास पर जा रहे हैं. PM Modi के लिए आयोजित इस डिनर में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी CM भी मौजूद होंगे. इसके साथ ही योगी सरकार के सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे. जून 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी सीएम योगी के घर डिनर पर जा रहे हैं.
3 मिनट का समय दिया जाएगा
ये डिनर पार्टी काफी मायनो में राजनीति से प्रेरित मानी जा रही है. कहा जा रहा है कि इस पार्टी में मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा. PM Modi योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे. इस दौरान यूपी सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी. मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ PM Modi 3 घंटे तक बातचीत करेंगे. इस डिनर पार्टी में मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3 मिनट का समय दिया जाएगा.
