Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

रोमानिया से 250 छात्रों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट रवाना, जयशंकर ने अपने समकक्ष को कहा धन्यवाद

यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से वैकल्पिक रास्तों के जरिए भारतीय को निकाला जा रहा है.

नई दिल्ली. एअर इंडिया (Air India) का एक विमान रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे तकरीबन 250 भारतीयों को लेकर शनिवार दोपहर को बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान है. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन की दूसरी निकासी उड़ान सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई और उसके भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े छह बजे बुखारेस्ट पहुंचने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एअर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके.

इस खबर में ये है खास

  • वैकल्पिक मार्ग से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा
  • रात 9 बजे फ्लाइट को मुंबई पहुंचने की उम्मीद
  • यूक्रेन में यात्री विमान सेवा के संचालन पर रोक
  • यूक्रेन में 20 हजार भारतीय छात्र फंसे
  • इन जगहों से संचालित होगी फ्लाइट
  • कोविड सर्टीफिकेट रखना होगा

वैकल्पिक मार्ग से भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा

भारत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से वैकल्पिक रास्तों के जरिए भारतीय को निकाला जा रहा है. अब रोमनिया से 250 भारतीय छात्रों को लेकर एयरइंडिया का विमान मुंबई के लिए रवाना हो चुका है. भारतीय छात्रों को वहां से निकालने में रोमानिया के विदेश मंत्री को भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने धन्यवाद दिया है.

रात 9 बजे फ्लाइट को मुंबई पहुंचने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार भारतीय छात्रों के लिए एआई1944 की पहली निकास उड़ान भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर बुखारेस्ट से रवाना हुई और उसके रात करीब नौ बजे तक मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है. बताया गया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 के 250 और भारतीय नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली लौटने की उम्मीद है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

यूक्रेन में यात्री विमान सेवा के संचालन पर रोक

एअर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें संचालित करेगी. बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं.

यूक्रेन में 20 हजार भारतीय छात्र फंसे

अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20,000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था. उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी लेकिन रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और इसके बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका.

इन जगहों से संचालित होगी फ्लाइट

Advertisement. Scroll to continue reading.

एअर इंडिया ने शुक्रवार रात को ट्वीट करके बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से शनिवार को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने शुक्रवार को कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है. दूतावास ने कहा कि वर्तमान में, अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है.

कोविड सर्टीफिकेट रखना होगा

दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है. उसने कहा कि एक बार जब ये मार्ग चालू हो जाएंगे तो भारतीय नागरिकों को खुद से यात्रा करने के लिए सीमा जांच चौकियों की ओर बढ़ने की सलाह दी जाएगी. दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में), अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है.

दूतावास ने कहा है कि भारतीय ध्वज का (कागज पर) प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें. यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं. रोमानियाई सीमा जांच चौकी से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं. वहीं, कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement