बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और नए सहयोगी लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा एक मामले में आरोप पत्र दाखिल करने पर नाराजगी जताई. सीबीआई ने यह आरोप पत्र लालू प्रसाद यादव के रेलमंत्री के कार्यकाल से जुड़े मामले में दाखिल किया है. समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर उनके जन्म स्थान सिताब दियारा से वापस रवाना होने से पहले नीतीश कुमार संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.
खबर में खास
- नीतीश कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना
- नयी चीजें शुरू हो गई हैं, यह कोई तरीका है?
- सीबीआई के आरोप पत्र पर नाराजगी जताई
नीतीश कुमार ने बीजेपी पर साधा निशाना
नीतीश कुमार ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा शहरी निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (EBC) का आरक्षण रद्द करने के फैसले की जिम्मेदारी उनके ऊपर डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा, ‘‘आप पांच साल पहले की घटना याद कर सकते हैं जिसकी वजह से मुझे गठबंधन से बाहर जाना पड़ा था.’’ उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव के बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का नाम एक अन्य मामले में आया था जिसकी वजह से जनता दल-यूनाइटेड नेता को अचानक राजद से नाता तोड़ना पड़ा था.
नयी चीजें शुरू हो गई हैं, यह कोई तरीका है?
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उस मामले में कुछ भी नहीं निकला. मैं दोबारा गठबंधन में आया और नयी चीजें शुरू हो गई हैं. यह कोई तरीका है? ऐसा लगता है कि वे सनक और कल्पना के आधार पर काम कर रहे हैं.’’ नीतीश कुमार महागठबंधन का हिस्सा हैं और इस प्रकार उन्होंने परोक्ष रूप से राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया जो अकसर विपक्षी पार्टिया बीजेपी नीत केंद्र सरकार पर लगाती हैं.
सीबीआई के आरोप पत्र पर नाराजगी जताई
बिहार के सीएम ने यह टिप्पणी पत्रकारों के सवाल पर की. पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि सीबीआई अधिकारियों ने खुलासा किया था कि उसने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती सहित 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. नगर निकाय चुनावों में ओबीसी और ईबीसी आरक्षण पर पटना उच्च न्यायालय के प्रतिकूल फैसले को लेकर बीजेपी द्वारा निशाना साधने पर कुमार ने पलटवार किया.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे (बीजेपी) अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. जब मैं उनके साथ गठबंधन में था, तो पूरे समय शहरी विकास विभाग उनके पास था. मुझ आश्चर्य है कि क्यों उन्होंने ओबीसी के प्रति द्वेषात्मक रुख अपना लिया है.’’उन्होंने कहा, ‘‘हम फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे जो शीर्ष न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कुछ अन्य राज्यों में लागू आरक्षण पर आधारित था.’’
