Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

भाजपा भारत की सच्चाई से डर गई है…

Bharat Jodo Yatra/ Rahul Gandhi

Rahul Gandhi attacks BJP during Bharat Jodo Yatra: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा भारत जोड़ो यात्रा रद्द करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भेजे गए पत्र पर विवाद बढ़ता जा रहा है. हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब खुद राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के नूह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा पर भारत जोड़ो यात्रा से डरने और देश की सच्चाई से दूर भागने का आरोप लगाया.

खबर में खास

  • राहुल गांधी का बयान
  • अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज
  • प्रोटोकॉल लागू करे सरकार
  • मंडाविया ने चिट्ठी में क्या लिखा?

राहुल गांधी का बयान

राहुल गांधी ने हरियाणा के नूह में एक प्रेस वार्ता में कहा कि, भारतीय जनता पार्टी भारत जोड़ो यात्रा से डर गई है और इसे बंद करने के लिए सरकार बहाने बना रही है. राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा को रोकने के लिए सरकार अब कोरोना का सहारा ले रही है. राहुल ने कहा कि भाजपा देश की सच्चाई से डर गई है. वो कांग्रेस को मिल रहे समर्थन को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और ये ही वजह है कि सरकार अब इस यात्रा को बंद करने की कोशिश में लग गई है.

अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य मंत्री पर कसा तंज

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया था. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रद्द करने की बात कहे जाने के संबंध में अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, भाजपा भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को मिल रहे जन समर्थन से डर गई है और ये ही वजह है कि कोरोना का हवाला देकर इस यात्रा को रद्द करवाना चाहती है. गहलोत ने कहा कि, अगर स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना के फैलने की इतनी ही चिंता था तो वे दो दिन पहले कहां थे जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में रैली की थी. गहलोत ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अगर कोरोना की इतनी ही अधिक चिंता है तो उन्हें राहुल गांधी से पहले प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहिए था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

प्रोटोकॉल लागू करे सरकार

वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मांग की थी कि सरकार जारी संसद सत्र में कोरोना से संबंधित प्रोटोकॉल को जारी करे ताकि यात्रा के दौरान उसे फॉलो किया जा सके.

मंडाविया ने चिट्ठी में क्या लिखा?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बुधवार को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की मांग की थी. मांडविया ने अपने पत्र में लिखा है, भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. वहीं इस यात्रा में केवल वैक्सीनेटिड लोग ही शामिल हों. यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. अगर ये सब संभव नहीं है तो फिर ये यात्रा रद्द कर दिया जाए.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement