नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (Former Union Minister P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. कल उनके कई ठिकानो पर CBI ने छापेमारी की थी और आज CBI ने उनके एक करीबी को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के करीबी भास्कर रमण को CBI ने गिरफ्तार किया है. उनपर घूस लेने और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.
खबर में खास
- उन्होंने 50 लाख की रिश्वत ली
- ठिकाने पर भी CBI की रेड पड़ी
- भारत आकर काम करना चाहते थे
उन्होंने 50 लाख की रिश्वत ली
कांग्रेस के लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) के खिलाफ CBI ने मंगलवार को एक नया केस दर्ज किया था. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने 250 चीनी नागरिकों को भारतीय वीजा दिलाया, जिसके बदले उन्होंने 50 लाख की रिश्वत ली.
ठिकाने पर भी CBI की रेड पड़ी
CBI टीम ने मंगलवार को कार्ति चिदंबरम के घर और ऑफिस समेत 9 ठिकानों पर छापे मारे थे. ये छापेमारी चेन्नई, दिल्ली आदि में की गई थी. मुंबई के तीन ठिकानों, कर्नाटक के एक और पंजाब और ओडिशा के एक-एक ठिकाने पर भी CBI की रेड पड़ी थी.
भारत आकर काम करना चाहते थे
CBI ने का आरोप है कि कार्ति चिदंबरम ने यूपीए के कार्यकाल में 250 चीनी नागरिकों को वीजा दिलाया, जिसके बदले 50 लाख रुपये की रिश्वत उनको मिली. CBI के मुताबिक, ये चीनी नागरिक किसी पावर प्रोजेक्ट के लिए भारत आकर काम करना चाहते थे. आरोप है कि ऐसा 2010 से 2014 के बीच हुआ था. शुरुआती जांच के बाद इस मामले में CBI ने FIR दर्ज कर ली थी.
