CBSE के दसवीं और बारहवीं के बच्चों का अब इंतजार खत्म होने जा रहा है. जल्द ही उनके परीक्षा के परिणाम सामने आएंगे बताया जा रहा है कि सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट तकरीबन तैयार है और यह जल्द जारी होने वाला है.
12 वीं का रिजल्ट आने में लग सकता है थोड़ा समय
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया ज रहा है कि अभी CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी होने में थोड़ा समय लग सकता है. लेकिन CBSE 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी हो सकता है. हालांकि, रिजल्ट कब जारी होगा इसे लेकर अभी CBSE की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.
सीबीएसई 10वीं और 12वीं का परिणाम कैसे चेक करें
CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं. कक्षा 10, 12 का रिजल्ट लिंक खोलें. एनरोलमेंट नंबर या रोल नंबर डालें. क्लास 10वीं और 12वीं का परिणाम दिखेगा. इसके बाद से आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
लाखों छात्रों ने दी थी सीबीएसई की परीक्षा
आपको बता दें कि CBSE 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई के बीच हुई थीं. लगभग 21 लाख छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से लेकर 15 जून तक किया गया था. इसमें लगभग 14 लाख छात्र शामिल हुए थे.
