राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) आज से शुरू हो चुका है. चिंतन शिविर में पार्टी की कमियों पर मंथन किया जा रहा है, तो वहीं भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार किया जा रहा है. इस चिंतन शिविर में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के अलावा 400 कांग्रेसी पार्टी के भविष्य को लेकर मंथन करने में लगे हैं.
इस खबर में ये है खास
- अनुशासन का मुद्दे पर चिंतन हुआ
- बैठक की बातें लीक होने पर चिंता
- एक परिवार में सिर्फ एक टिकट
- 50 फीसदी युवाओं को मिलेगा मौका
- 3 साल का कूलिंग पीरियड अनिवार्य
- 4 होटलों में रुके हैं 400 कांग्रेसी
अनुशासन का मुद्दे पर चिंतन हुआ
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के बाद चिंतन शिविर की शुरुआत हुई. चिंतन शिविर में पार्टी में अनुशासन का मुद्दा भी छाया रहा. चिंतन शिविर में शामिल नेताओं को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है. इसका सबसे बड़ा कारण ये रहा कि पार्टी की तमाम बैठकों की बातें मीडिया में लीक हो चुकी हैं. चिंतन शिविर में इस पर भी चिंता जताई गई. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अतीत के कुछ अनुभवों को देखते हुए इन बैठकों में गोपनीयता पर जोर दिया गया है.
बैठक की बातें लीक होने पर चिंता
सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में सोनिया गांधी ने भी इस बात का उल्लेख किया कि इन बैठकों में जो बातें होती हैं वो सब बाहर चली जाती हैं. बैठकों की गोपनीयता को लेकर कहा गया कि पार्टी की कोशिश है कि बैठकों के दौरान बातें लीक नहीं हों. इन बैठकों की महत्वपूर्ण बातों और इनमें जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उस बारे में मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को अवगत कराया जाएगा.
एक परिवार में सिर्फ एक टिकट
चिंतन शिविर के दौरान संगठन में बदलाव के लिए कुछ बड़े फैसले किए हैं. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने बताया कि पार्टी एक परिवार, एक टिकट के नियम पर पूरी तरह से एकमत है. उन्होंने सम्मेलन के बाद पार्टी में बड़े संगठनात्मक बदलाव का वादा किया. माकन ने बताया कि पैनल के सभी सदस्य लगभग पूरी तरह से इस बात पर सहमत हैं कि एक परिवार के एक ही सदस्य को टिकट दिया जाए. परिवार के दूसरे सदस्य को पार्टी तभी टिकट देगी जब उसने संगठन में कम से कम 5 साल काम किया हो.
50 फीसदी युवाओं को मिलेगा मौका
पार्टी में अब हर स्तर पर अब युवाओं को शामिल किया जाएगा. संगठन में कम से कम 50 फीसदी युवाओं को शामिल किया जाएगा. माकन ने कहा कि ब्लॉक और बूथ समितियों के बीच मंडल समिति बनाने पर सहमति बनी है. एक मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे. माकन ने कहा कि जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण और इस तरह के अन्य कार्यों के लिए पार्टी में ‘पब्लिक इनसाइट डिपार्टमेंट’ बनाने का भी प्रस्ताव है.
3 साल का कूलिंग पीरियड अनिवार्य
पार्टी को पटरी पर लाने के लिए अब सभी को मौका देने का रोडमैप तैयार किया गया है. अब पार्टी में कोई भी नेता 5 साल से ज्यादा किसी पद पर नहीं रह सकता है. यदि किसी पद पर किसी व्यक्ति की वापसी होगी, तो उसे कम से कम 3 साल का कूलिंग पीरियड अनिवार्य होगा. सोनिया ने एक बार फिर संगठन को मजबूत करने की अपील पार्टी कार्यकर्ताओं से की है. उन्होंने कहा कि हर संगठन को न केवल जीवित रहने के लिए परिवर्तन लाना होगा.
4 होटलों में रुके हैं 400 कांग्रेसी
चिंतन शिविर के लिए राजस्थान के उदयपुर में जमा हुए कांग्रेस के 400 से अधिक नेता मुख्य रूप से शहर के तीन अलग होटलों में ठहरे हैं. कांग्रेस के ‘नवसंकल्प चिंतन शिविर’ के प्रबंधन से जुड़े लोगों का कहना है कि पार्टी नेताओं एवं मीडियाकर्मियों के लिए 4 होटल ‘ताज अरावली’, ‘अनंता’, ‘रेडिसन ब्लू’ और ‘रॉयल रिट्रीट’ बुक किए गए हैं. इसके अलावा भी शहर के कुछ छोटे होटल बुक किए गए हैं.
