नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने न सिर्फ नारेबाजी, मार्च, धरने और बैनर के माध्यम से विरोध जताया, बल्कि काले कपड़े पहनकर भी अपना प्रतिरोध व्यक्त किया. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) काले रंग की हाफ शर्ट पहने हुए थे तो महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने काले रंग की सलवार-कमीज और दुपट्टा पहन रखा था.
खबर में खास
- कांग्रेस नेताओं ने काले लिबाज में किया प्रोटेस्ट
- प्रियंका गांधी समेत हिरासत में कई नेता
कांग्रेस नेताओं ने काले लिबाज में किया प्रोटेस्ट
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने काले रंग का कुर्ता और इसी रंग का साफा भी बांध रखा था. लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी काले रंग की पैंट और शर्ट पहने हुए थे.
कांग्रेस कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने काले रंग की शर्ट पहन रखी थी. हुड्डा ने काले रंग की टोपी भी पहन रखी थी.
प्रियंका गांधी समेत हिरासत में कई नेता
पार्टी कांग्रेस (Congress) महासचिव जयराम रमेश समेत कुछ नेताओं ने सफेद रंग के कपड़े पहने थे, हालांकि उन्होंने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.
कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी और कई खाद्य वस्तुओं को जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन किया, जिसके बाद पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया.
