BF.7 Omicron In India: कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर से गहराने लगा है. जानकारी के मुताबिक, चीन में तबाही मचा रहे कोरोना के BF.7 Omicron सब वैरिएंट की इंडिया में एंट्री हो गई है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस वैरिएंट के 4 मामले भारत में सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस वैरिएंट का पहला मामला जुलाई में, दो केस सितंबर में और एक केस नवंबर में मिला है. वैश्विक रुप से कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बुधवार को हुई जिसमें एक्सपर्ट्स ने बताया कि अब तक कोविड मामलों की संख्या में समग्र वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन मौजूदा और उभरते स्वरूपों पर नज़र रखने के लिए निरंतर निगरानी की आवश्यकता है.
खबर में खास
- इसी सब वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही
- BF.7 खतरनाक क्यों है?
- मास्क की वापसी
इसी सब वैरिएंट ने चीन में मचाई तबाही
मौजूदा दौर में चीन में कोरोना ने जो तबाही मचाई है उसके पीछे BF.7 Omicron सब वैरिएंट ही है. चीन के अधिकांश इस वक्त इसी चपेट में हैं. ये तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है और यही वजह है कि चीन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
BF.7 खतरनाक क्यों है?
बीएफ.7 ओमिक्रोन के वैरिएंट बीए.5 का सब वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है.
मास्क की वापसी
कोरोना के पूरी तरह नियंत्रण में आने के बाद इंडिया में मास्क की अनिवार्यता खत्म कर दी गई थी लेकिन बुधवार को हुए स्वास्थ्य मंत्री की बैठक के बाद नीति आयोग (Niti Aayog) के सदस्य डॉ. वीके पॉल (Dr. VK Paul) ने लोगों को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि, अधिक उम्र के लोगों के लिए मास्क ज्यादा महत्वपूर्ण है.
