Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

COVID-19 : देश में कोरोना की स्थिति पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुलाई बैठक, ऐहतियाती उपायों पर किया मंथन

Union Health Minister Mansukh Mandaviya
Union Health Minister Mansukh Mandaviya/photo-ANI

Covid-19 : चीन में एक बार फिर बढ़ते कोरोना महामारी के संकट को ध्यान में रखते हुए देश के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उच्च स्तरीय बैठक कर रहें है. इस बैठक में चाइना में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती उपायों एवं कोरोना के प्रभाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि बैठक में देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इस बैठक में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल, कोविड-19 वर्किंग ग्रुप एनटीएजीआई के प्रमुख डॉ. एन.के. अरोड़ा, डीजी-आईसीएमआर डॉ. राजीव बहल, जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. राजेश गोखले और डीजीएचएस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय डॉ. अतुल गोयल शामिल रहें.

इस खबर में खास-

  • मनसुख मंडाविया ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
  • दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू
  • देश में क्या है कोरोना के हालत?
  • चीन में ओमिक्रॉन BF.7 का कहर
  • भारत में भी है ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट का खतरा

ये भी पढ़ें – Corona Returns In China: संक्रमितों से अस्पताल और लाशों से भरे कब्रिस्तान, एक्सपर्ट्स ने दिए भयावह संकेत

मनसुख मंडाविया ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक

एक बार फिर बढ़ते कोरोना महामारी के कहर को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. इस बैठक में देश के प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञों को शामिल किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने बताया कि इस बैठक में चीन व अन्य देशों में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐहतियाती उपायों पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार को जीनोम सीक्वेंसिंग को लेकर गाइड लाइन भी जारी की गई थी. इस बैठक का उद्देश्य देश में कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करना और कोरोना के ऐहतियाती उपायों पर मंथन करना था.

दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग शुरू

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली सरकार के लोकनायक और आईएलबीएस अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पाजिटिव सैंपलों को जुटाया जा रहा है. लोकनायक अस्पताल के निदेशक डॉ सुरेश कुमार के अनुसार पॉजिटिव सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग को दैनिक आधार पर किया जा रहा है. इस प्रक्रिया से कोरोना के नए वैरिएंट का पता लगाने में सहजता होंगी. आपको बता दें जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के नए मामलो का विस्तार तेजी के साथ हो रहा है.

देश में क्या है कोरोना के हालत?

जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के नए मामलो में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए भारत में कोरोना के हालत अभी तक ठीक है. पिछले कुछ दिनों के कोरोना आंकड़ों पर नजर डाले तो पिछले हफ्ते भारत में संक्रमण के चलते 12 मौतें दर्ज की गई थी. पिछले तीन दिनों से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया है. मार्च 2020 के बाद दैनिक मृत्यु के मामले में यह सबसे कम है. वहीं अगर भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले सप्ताह कोरोना के 1103 नए मामले दर्ज किए गए है.

चीन में ओमिक्रॉन BF.7 का कहर

चाइना में एक बार फिर पुराना से हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो चीन में फिलहाल बढ़े मामलों के लिए ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट जिम्मेदार है. वहां अगले तीन माह में तीन कोरोना लहरें आने का खतरा है. इससे 80 करोड़ लोग संक्रमित हो सकते हैं और 10 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

भारत में भी है ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट का खतरा

ओमिक्रॉन BF.7 सब-वैरिएंट का खतरा भारत में भी हो सकता है. अक्टूबर में गुजरात बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर ने देश में इस वैरिएंट के कारण संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की थी. भारत के अलावा कई यूरोपीय देशों में भी इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है. INSACOG डेटा से पता चलता है कि दुनियाभर में पाए गए ओमिक्रॉन के लगभग सभी सब-वेरिएंट भारत ने देखे जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें – सरकार कोविड प्रोटोकॉल जारी करे, भारत जोड़ो यात्रा में फॉलो करेंगे- पूर्व मुख्यमंत्री

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement