corona cases in China: चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच हवाई सेवा पर कोई फैसला नहीं लिया है. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक चीन में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं बावजूद इसके चीन से आने वाली फ्लाइट को बंद करने का फैसला फिलहाल नहीं लिया गया है. बता दें कि चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि सरकार दोनों देशों के बीच फ्लॉइट ओपरेशन पर जल्द ही कोई निर्णय ले सकती है.
खबर में खास
- चीन की स्थिति भयावह
- इस वैरिएंट ने मचाई तबाही
- BF.7 खतरनाक क्यों है?
चीन की स्थिति भयावह
चीन में कोरोना ने तबाही मचाई हुई है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक चीन में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ रही है साथ ही मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है और कब्रिस्तानों में शव के अंतिम सरकार के लिए लाइन लगानी पड़ रही है. अमेरिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में कोरोना से इस बार लगभग 60 प्रतिशस जनसंख्या संक्रमित हो सकती है वहीं 10 लाख लोगों की मौत हो सकती है.
इस वैरिएंट ने मचाई तबाही
चीन में कोरोना ने जो तबाही मचाई है उसके पीछे BF.7 Omicron सब वैरिएंट है. ये तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है और यही वजह है कि चीन संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
BF.7 खतरनाक क्यों है?
बीएफ.7 ओमिक्रोन के वैरिएंट बीए.5 का सब वैरिएंट है और इसमें संक्रमण की व्यापक क्षमता होती है और इसकी इनक्यूबेशन अवधि कम होती है और इसमें पुन: संक्रमण पैदा करने या उन लोगों को भी संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है, जिन्हें टीका लगाया जा चुका है.
