कांग्रेस के उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन सोनिया गांधी ने पार्टी में एकता का संदेश दिया. उन्होंने कहा, पार्टी के सदस्यों से मेरा आग्रह है कि वे शिविर में खुलकर अपने विचार व्यक्त करें, लेकिन मजबूत पार्टी एवं एकता का एक संदेश देश में जाना चाहिए. इसके अलावा उदयपुर चिंतन शिविर के पहले दिन तय किया गया कि कांग्रेस में ‘एक परिवार, एक टिकट’ का फॉर्मूला लागू किया जाएगा. परिवार के दूसरे सदस्य को कम से कम पांच साल तक संगठन में काम करने पर टिकट मिलेगा. हालांकि बताया जा रहा है कि यह फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा.
खबर में खास
- पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया, अब कर्ज चुकाने का वक्त
- संगठन में हर स्तर पर 50 फीसदी जगह युवाओं को देंगे
- एक पार्टी एक टिकट का प्रस्ताव, गांधी परिवार को छूट
पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया, अब कर्ज चुकाने का वक्त
सोनिया गांधी ने कहा, हमें अपने संगठन को अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं से ऊपर रखना होगा, पार्टी ने हमें काफी कुछ दिया है और यह समय पार्टी को वापस देने का है. संगठन में बदलाव समय की मांग है और हमें अपने कामकाज के तरीके में बदलाव लाने की जरूरत है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगियों का ‘अधिकतम शासन, न्यूनतम सरकार’ से क्या मतलब है. इसका मतलब अल्पसंख्यकों के साथ ‘क्रूरतापूर्ण व्यवहार’ करना है. सोनिया गांधी ने कहा कि बीजेपी लोगों को डर के साये में जीने के लिए मजबूर कर रही है.
संगठन में हर स्तर पर 50 फीसदी जगह युवाओं को देंगे
संगठन को लेकर कांग्रेस महासचिव ने बताया कि ब्लॉक और बूथ समितियों के बीच मंडल समिति बनाने पर सहमति बन गई है. एक मंडल समिति में 15 से 20 बूथ होंगे. अजय माकन ने यह भी बताया कि चिंतन शिविर में यह भी प्रस्ताव रखा गया है कि संगठन में हर स्तर पर 50 प्रतिशत जगह युवाओं को दी जाए. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने तथा सार्थक आत्मनिरीक्षण का अवसर है.
एक पार्टी एक टिकट का प्रस्ताव, गांधी परिवार को छूट
अजय माकन ने बताया कि कांग्रेस में ‘‘एक परिवार, एक टिकट’’ का प्रस्ताव, परिवार के दूसरे सदस्य को कम से कम पांच साल तक संगठन में काम करने पर टिकट मिलेगा. हालांकि यह फैसला गांधी परिवार पर लागू नहीं होगा.
