Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

सरकार कोविड प्रोटोकॉल जारी करे, भारत जोड़ो यात्रा में फॉलो करेंगे- पूर्व मुख्यमंत्री

Bhupinder Singh Hooda
Bhupinder Singh Hooda (Photo-ANI)

Bhupinder Singh Hooda: कोरोना के वैश्विक खतरे को बढ़ता देख केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाए गए हैं और इसे रोकने की बात कही गई है. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार इस कदम पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा है कि फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से संबंधित कोई भी प्रोटोकॉल जारी नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड प्रोटोकॉल जारी करे हम भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उसे फॉलो करेंगे.

खबर में खास

  • स्वास्थ मंत्री ने भेजा संदेश
  • बढ़ रहे कोरोना के मामले
  • मनसुख मांडविया ने की बैठक

स्वास्थ मंत्री ने भेजा संदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर भारत जोड़ो यात्रा स्थगित करने की मांग की है. मांडविया ने अपने पत्र में लिखा है, भारत जोड़ो यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो, मास्क और सेनीटाइजर का इस्तेमाल कराया जाए. वहीं इस यात्रा में केवल वैक्सीनेटिड लोग ही शामिल हों. यात्रा में जुड़ने से पहले और बाद में यात्रियों को आइसोलेट किया जाए. अगर ये सब संभव नहीं है तो फिर ये यात्रा रद्द कर दिया जाए.

बढ़ रहे कोरोना के मामले

Advertisement. Scroll to continue reading.

दरअसल, चीन सहित कई देशों में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. रिपोर्टों के अनुसार सरकार एकबार फिर से पाबंदियों को लागू करने पर विचार कर रही है. हालांकि सरकार फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं आया है. फिलहाल संसद सत्र चल रहा है संभव सरकार जल्द कोई निर्णय ले.

मनसुख मांडविया ने की बैठक

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दिल्ली में स्वास्थ्य आधिकारियों के साथ बैठक की है तथा वर्तमान परिस्थितियों की समीक्षा की है.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement