नई दिल्ली : भारत में आज सोमवार को कोविड-19 (India Coronavirus Case) के 1,326 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,53,592 हो गई वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,912 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने यह जानकारी दी.
खबर में खास
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
- वैक्सीनेश पर जोर
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया आंकड़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ोंं के मुताबिक कोरोना के 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,29,24 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत है.
वैक्सीनेश पर जोर
भारत सरकार कोरोना से लड़ने के लिए लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 25 हजार 433 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. देश में अब तक 219 करोड़ 63 लाख तक कोरोना वायरस टीकाकरण किया जा चुका है.
