नई दिल्ली: कपिल सिब्बल कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं. माना जा रहा है कि वह पार्टी से इस्तीफ़ा देने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सपा के टिकट पर यूपी से राज्यसभा जा सकते है. सूत्रों के अनुसार, आज़म खान भी कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजने की पैरवी कर रहे थे. बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का केस कपिल सिब्बल ने लड़ा था.
खबर में खास
- कपिल सिब्बल चिंतन शिविर में नहीं थे शामिल
- राज्यसभा कार्यकाल जुलाई में खत्म
कपिल सिब्बल चिंतन शिविर में नहीं थे शामिल
राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर हुआ. इसमें कांग्रेस नेता और मशहूर वकील कपिल सिब्बल शामिल नहीं हुए थे. दरअसल, कांग्रेस में परिवर्तन चाहने वाले नेताओं में से एक प्रमुख आवाज सिब्बल ने भी उठाया है. कपिल सिब्बल ग्रुप 23 के नेता हैं जो पार्टी में बदलाव के समर्थक हैं, लेकिन राहुल गांधी इसका समर्थन नहीं करते. इसलिए कांग्रेस में वे ग्रुप 23 नेताओं के साथ अलग-थलग पड़े हुए हैं.
राज्यसभा कार्यकाल जुलाई में खत्म
कपिल सिब्बल का राज्यसभा कार्यकाल जुलाई में खत्म होने वाला है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है कि कपिल सिब्बल इस बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा जा सकते हैं. यह कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि कपिल सिब्बल फिलहाल कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं.
इनपुट: अवनीश विद्यार्थी
