नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ी जानकारी दी है कि देश में IAS और IPS के 2300 से अधिक पद खाली प[पड़े हैं. बता दें कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में जवाब दिया है कि देश में खली पड़े इन पदों को जल्द से जल्द भर दिया जाएगा. संसद में बताया गया है कि 1 जनवरी 2022 तक देश के अलग-अलग राज्यों में प्रशासनिक सेवा में 1,472 और भारतीय पुलिस सेवा में 864 पद खाली हैं. कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister of State for Personnel, Jitendra Singh) ने कहा है कि इन पदों को जल्द से जल्द भर दिया जाएगा.
खबर में खस
- वार्षिक भर्ती 180 तक बढ़ा दी
- IPS में 864 रिक्तियां हैं
वार्षिक भर्ती 180 तक बढ़ा दी
राज्य सभा (Rajya Sabha) में मंत्री जितेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि सीधे भर्ती किए गए आईएएस अधिकारियों के इष्टतम सेवन को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने बासवान समिति की सिफारिशों के आधार पर सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के माध्यम से उनकी वार्षिक भर्ती 180 तक बढ़ा दी है .उन्होंने जानकारी दी है कि समिति ने सिफारिश की थी कि 180 से ऊपर कोई भी संख्या “गुणवत्ता से समझौता” करेगी.
IPS में 864 रिक्तियां हैं
उन्होंने जबताया कि 1 जनवरी 2022 तक विभिन्न राज्यों में IAS में 1,472 और IPS में 864 रिक्तियां हैं. उन्होंने कहा, “रिक्तियों का होना और उन्हें भरना एक सतत प्रक्रिया है. केंद्र सरकार का प्रयास है कि वे कैडर में रिक्तियों को भरें. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) हर वर्ष आईएएस और आईपीएस की श्रेणी में सीधी भर्ती के आधार पर रिक्त पदों को भरने के लिए सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है.”
ये भी पढ़ें:- BJP पर बरसे राहुल गांधी तो रविशंकर प्रसाद ने किया BJP का बचाव, पूछा- क्या कांग्रेस में कोई लोकतंत्र है ?
