महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को न्यू इंडिया का राष्ट्रपिता बताया है. एक इंटरव्यू में अमृता ने कहा कि, अब देश में एक नहीं बल्कि दो राष्ट्रपिता हैं. महात्मा गांधी देश के राष्ट्रपिता हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया के राष्ट्रपिता है. बता दें कि अमृता फडणवीस ने पिछले वर्ष भी नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपिता कहा था जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.
गांधी को मारने की कोशिश
अमृता फडणवीस द्वारा नरेंद्र मोदी को न्यू इंडिया का राष्ट्रपिता बताए जाने के बाद कांग्रेस उनपर हमलावर हो गई है. महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा है कि, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को मानने वाले लोग बार-बार गांधीजी को मारने की कोशिश करते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, ये लोग ऐसे बयान जानबूझकर देते हैं क्योंकि इन पर झूठ बोलकर और गांधीजी जैसे महान लोगों को बदनाम करके इतिहास बदलने का जुनून सवार है.
बढ़ सकता है विवाद
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज पर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी ठंडा भी नहीं हुआ है इसी बीच अमृता फरणवीस का ये बयान सियासी सरगर्मी को और बढ़ा सकता है तथा भाजपा और कांग्रेस के बीच टकराव का नया मुद्दा बन सकता है.
