नई दिल्लीः 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं और इसको लेकर सुगबुगाहट तेज है. सत्ताधारी गठबंधन NDA और विपक्ष अपने-अपने उम्मदीवारों का एलान कर चुके हैं. 24 जून को BJP उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने NDA की तरफ से नामांकन किया तो वहीं आज विपक्ष उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) आज नामांकन भरेंगे. आपको बता दें कि NDA कई विपक्षियों का भी समर्थन मिलेगा ऐसे में द्रौपदी मुर्मू का जितना लगभग तय माना जा रहा है. वहीँ आज यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) के नामांकन में कई दिग्गज नेता जुड़ेंगे.
खबर में खास
- ये नेता होंगे शामिल
- ये रहेगा उनका कार्यक्रम
ये नेता होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार आज के नामांकन में शरद पवार, राहुल गांधी और अखिलेश यादव उपस्थित रहेंगे. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन भी विपक्ष के खेमे को मजबूत कर सकते हैं. श्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी नामांकन में शामिल होंगे.
ये रहेगा उनका कार्यक्रम
- सुबह 11.30 बजे
- संसद भवन एनेक्सी में विपक्ष की मीटिंग होगी
- दोपहर 12 बजे
- राज्यसभा सेक्रेटरी जनरल के ऑफिस के बाहर जुटेंगे विपक्षी नेता
- दोपहर 12.15 बजे
- राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपना नामांकन दाखिल करेंगे
- दोपहर 1.10 बजे
- नामांकन के बाद यशवंत सिन्हा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
