जम्मू-कश्मीर में आतंक का दूसरा नाम यासीन मलिक, जिसने घाटी में टेरर को बढ़ाया. कश्मीर में दहशत फैलाया. जिसने कश्मीर की आजादी की मांगी की. उस यासीन मलिक को बुधवार को सजा सुनाई जाएगी. वहीं, आतंक का दूसरा पर्याय मलिक की सजा को लेकर पाकिस्तान में भी बैचनी बढ़ी हुई है. यासीन की वाइफ मुशाल हुसैन मलिक खुलकर अपने पति के समर्थन में है. तो चलिए चलिए जानते हैं यासिन मलिक की लव स्टोरी दोनों की मुलाकात और शादी कैसे हुई.
खबर में खास
- पाकिस्तान की हैं मुशाल हुसैन
- यासीन और मुशाल की पहली मुलाकात
- हज यात्रा पर तय हुई दोनों की शादी
पाकिस्तान की हैं मुशाल हुसैन
पाकिस्तान के कराची की रहने वाली मुशाल हुसैन का जन्म साल 1986 में हुआ हैं. हुसैन पाकिस्तान के एक बहुत ही संपन्न परिवार से आती हैं. मुशाल हुसैन यासीन मिलक से उम्र में 20 साल छोटी हैं. मुशाल हुसैन के पिता एमए हुसैन जाने-माने अर्थशास्त्री थे. मुशाल हुसैन के भाई अमेरिका में विदेश नीति विश्लेषक हैं.
यासीन और मुशाल की पहली मुलाकात
मुशाल हुसैन और यासीन मलिक की पहली मुलाकात साल 2005 में हुई थी. उस वक्त यासीन पाकिस्तान में रहता था. वह कश्मीर के अलगाववादी मूवमेंट के लिए पाकिस्तान का समर्थन मांगने वहां गया था. इसी दौरान यासीन की मुलाकात मुशाल से हुई थी. यासीन मलिक और मुशाल की शादी फरवरी 2009 में हुई थी. साल 2012 में दोनों की एक बेटी हुई, जिसका नाम रजिया सुल्तान है.
हज यात्रा पर तय हुई दोनों की शादी
दरअसल, यासीन मलिक की स्पीच सुनने के बाद मुशाल हुसैन काफी प्रभावित हो गईं थीं, जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया. मुशाल हुसैन और यासीन मलिक की मां और मुशाल की मां की मुलाकात हज यात्रा पर हुई. यहां दोनों की शादी तय कर दी गई थी.
