Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

विपक्ष के नारेबाजी पर बोले PM Modi- “देश देख रहा है, एक अकेला कितनों पर भारी है”, रोजगार व अडानी मुद्दे पर की बात

PM Modi (ANI Photo)
PM Modi (ANI Photo)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर पलटवार किया. पलटवार करने से पहले पीएम ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चल रही चर्चा में शामिल करने के लिए अपना आभार व्यक्त किया. बुधवार को राहुल गांधी ने मोदी व भाजपा पर जमकर व्यंग कसे थे. जिसका आज यानि गुरुवार को राज्यसभा में मोदी (PM Modi) ने करारा जवाब दिया.  

खबर में खास
  • पीएम मोदी ने की रोजगार पर बात
  • राहुल गांधी ने लगाए पीएम पर आरोप
  • पीएम मोदी का करारा जवाब
पीएम मोदी ने की रोजगार पर बात

आपको बता दें, पीएम मोदी (PM Modi) ने विपक्ष की नारेबाजी और शोर-शराबा पर कहा, “ये देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी है. ये राजनीति खेल खेलने वाले लोग बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं.” साथ ही यह भी कहा, “ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं है. नेहरू परिवार की पीढ़ी को नेहरू नाम रखने पर आपत्ति क्यों है.” साथ ही रोजगार पर मोदी ने कहा, “जिन्हें नौकरी और रोजगार का फर्क पता नहीं है, वो हमें उपदेश दे रहे हैं. आधी-अधूरी चीजें और नैरेगिट गढ़कर झूठ फैलाया जा रहा है. नए रोजगार की नई संभावनाएं बनी हैं. ग्रीन जॉब की नई संभावनाएं धरातल पर उतारकर दिखाई हैं.”

मोदी (PM Modi) ने कहा कि इंदिरा गांधी के समय आर्टिकल 356 का 50 बार उपयोग किया और विपक्षी और क्षेत्रीय दलों की सरकारों को गिरा दिया गया. केरल में वामपंथी सरकार चुनी गई, जिसे नेहरू पसंद नहीं करते थे. उसे गिरा दिया गया. करुणानिधि जैसे दिग्गजों की सरकारें गिरा दी गईं. NTC के साथ कांग्रेस ने क्या किया.

राहुल गांधी ने लगाए पीएम पर आरोप

राहुल गांधी ने मंगलवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र कर महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, गरीबी और अडाणी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के अफसरों और पूर्व सैनिकों ने बताया कि अग्निवीर योजना सेना की योजना नहीं है. इसे सेना पर थोपा गया है. इसे अजीत डोभाल ने थोपा. यह RSS का आइडिया है. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के विदेश दौरों में अडानी को फायदा दिलाया जाता है.

पीएम मोदी का करारा जवाब

पीएम (PM Modi) ने किया पलटवार पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, ये जो लोग पहले कहते थे कि भारत अंतरराष्ट्रीय पटल पर कमजोर हो रहा है. वही लोग अब ये कह रहे हैं कि अब भारत दूसरे देशों को धमका रहा है. इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर व्यंग्य भी किया. पीएम ने कहा कि कल उन्हें अच्छी नींद आई होगी और उनके समर्थक उनके भाषण के बाद बहुत उछल रहे थे. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने जब ये बात कही, तब राहुल गांधी सदन में नहीं आए थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement