नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 24 मई को जापान (Japan) की यात्रा पर जायेंगे. इस दौरान वह टोक्यो में होने वाली क्वाड समिट में हिस्सा लेंगे. जापान की यात्रा के दौरान के प्रधानंत्री मोदी की आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, जापान के पीएम और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के साथ मुलाकात होगी. गुरूवार को प्रधानंत्री मोदी की जापान यात्रा के बारे में विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि मार्च 2021 में अपनी पहली वर्चुअली बैठक के बाद से टोक्यो में शिखर सम्मेलन में क्वाड नेताओं की चौथी बातचीत है.
इस खबर में ये है खास-
- ये चार देश हैं Quad के सदस्य
- जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक
- क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर होगी चर्चा
- बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे पीएम मोदी
ये चार देश हैं Quad के सदस्य
QUAD एक प्रमुख बहुपक्षीय गठबंधन है जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका शामिल हैं जो एक स्वतंत्र, खुला और सुरक्षित इंडो-पैसिफिक सुनिश्चित करते हैं. क्वाड शिखर सम्मेलन नेताओं को हिंद-प्रशांत क्षेत्र के विकास और पारस्परिक हित के समकालीन वैश्विक मुद्दों के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करता है. शिखर सम्मेलन के दौरान, नेता क्वाड पहल और कार्य समूहों की प्रगति की समीक्षा करेंगे, सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करेंगे और भविष्य के सहयोग के लिए रणनीतिक मार्गदर्शन और दृष्टि प्रदान करेंगे,
जापान के प्रधानमंत्री के साथ भी बैठक
अपनी यात्रा के दौरान, पीएम मोदी जापान के अपने समकक्ष फुमियो किशिदा (Fumio kishida) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. बागची ने कहा, “प्रधानमंत्री किशिदा के साथ बैठक से मार्च 2022 में नई दिल्ली में आयोजित 14वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन से अपनी बातचीत को आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा.” जापानी पीएम किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन दोनों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक 24 मई को होने की उम्मीद है.
क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर होगी चर्चा
विदेश मंत्रालय ने कहा, दोनों नेताओं के भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा करने और पिछले सितंबर में राष्ट्रपति बिडेन के साथ प्रधान मंत्री की द्विपक्षीय बैठक के दौरान हुई चर्चाओं पर अनुवर्ती कार्रवाई की उम्मीद है. वे साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी के ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी उम्मीद है. .
बिजनेस इवेंट में शामिल होंगे पीएम मोदी
ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय प्रधानमंत्रियों के बीच पिछली बैठक 21 मार्च को हुई थी, जिसके बाद 2 अप्रैल को भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. जापान दौरे के दौरान पीएम मोदी जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ एक बिजनेस इवेंट में भी शिरकत करेंगे. विदेश मंत्रालय ने बताया कि वह जापान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे.
