जल्द ही भारत को अपना 15वें राष्ट्रपति मिलने वाले हैं. निर्वाचन आयोग की घोषणा के मुताबिक राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 18 जुलाई को होगी और 21 जुलाई को देश को अपना नया राष्ट्रपति मिल जाएगा. सत्ताधारी एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की तरफ से यशवंत सिन्हा के बीच सीधी टक्कर है. खैर देश का नया राष्ट्रपति कौन बनेगा ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के राष्ट्रपति की सैलरी कितनी होती है? वो इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं या नहीं? और इसके अलावा उन्हें कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है. आइए इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देते हैं.
खबर में खास
- जानें महामहिम की सैलरी और अन्य सुविधाएं
- राष्ट्रपति की रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं
जानें महामहिम की सैलरी और अन्य सुविधाएं
भारत के राष्ट्रपति का पद देश का सर्वोच्च पद है. भारत के राष्ट्रपति देश के मुखिया होने के साथ-साथ भारत के प्रथम नागरिक भी होते हैं. राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं. राष्ट्रपति भले ही सार्वजनिक तौर पर प्रधानमंत्री के मुकाबले कम ही नजर आते हैं लेकिन इस पद का विशेष महत्व होता है. राष्ट्रपति के कार्य अधिकार और शक्तियां भी विशेष होती हैं. आइए सबसे पहले बताते हैं आखिर भारत के राष्ट्रपति की सैलेरी कितनी होती है.
राष्ट्रपति की रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं
रिटायरमेंट के बाद राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये पेंशन के तौर पर दिए जाते हैं और रहने के लिए एक फर्निश्ड रेंट फ्री बंगला भी मिलता है. साथ ही स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये महीना दिया जाता है. दो फ्री लैंडलाइन और एक मोबाइल भी दिया जाता है. दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी और 2 सेक्रेटरी की सुविधा भी मिलती है.
