Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

Russia-Ukraine War: पश्चिमी हिस्सों में रूसी हमले से 35 लोगों की मौत, भारत ने पोलैंड शिफ्ट किया दूतावास

लवीव के गवर्नर ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरियी सेंटर बेस पर रविवार की सुबह हुए हमले में 35 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है.

Russia-Ukraine War
Russia-Ukraine War (PTI)

नई दिल्ली. यूक्रेन में रूसी हमले से हालात ज्यादा बिगड़ गए हैं. रूस ने लवीव मिलिट्री बेस पर हमला किया था. इस हमले में 35 लोगों के मरने की खबर है. आज रूस और यूक्रेन के बीच जंग का 18 दिन है. अभी हालात स्थिर नहीं हुए हैं. रूसी सेना ने पश्चिमी क्षेत्र में हमले तेज कर दिए हैं. खतरे को देखते हुए भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से पौलैंड शिफ्ट किया गया है.

इस खबर में ये है खास-

  • 15 लाख से ज्यादा ने छोड़ा यूक्रेन
  • रूसी हमले में 35 की गई जान
  • अस्थायी तौर पोलैंड शिफ्ट किया गया दूतावास

15 लाख से ज्यादा ने छोड़ा यूक्रेन

भारत की ओर से कहा गया कि दूतावास को शिफ्ट करने का फैसला यूक्रेन में बिगड़ती स्थिति को देखते हुए लिया गया है. रूसी हमले से यूक्रेन में हालात बहुत ही खराब हो चुके हैं. लगभग 15 लाख से ज्यादा ने यूक्रेन छोड़ दिया है. यूक्रेन की ओर बताया गया है कि 2 हफ्ते से जारी रूसी हमले में 1500 से ज्यादा लोगों की जान चुकी है.

रूसी हमले में 35 की गई जान

लवीव के गवर्नर ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया है कि इंटरनेशनल पीसकीपिंग एंड सिक्योरियी सेंटर बेस पर रविवार की सुबह हुए हमले में 35 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो गई है. यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को लेकर पोप फ्रांसिस ने रहा है कि यूक्रेन में हो रहे नरसंहार को हर हालत में रोका जाना चाहिए.

Advertisement. Scroll to continue reading.

अस्थायी तौर पोलैंड शिफ्ट किया गया दूतावास

भारत में यूक्रेन में जारी संघर्ष को देखते हुए लगातार हाई लेवल मीटिंग का दौर चल रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में भारत की सुरक्षा तैयारियों और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष की समीक्षा बैठक हई. बैठक के बाद बिगड़े हालात को देखते हुए पोलैंड में भारतीय दूतावास को अस्थायी रूप से शिफ्ट करने का फैसला किया.

सुरक्षा मामलों पर सीसीएमस की बैठक में रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा शव को लाने के लिए प्रयास करने के लिए पीएम मोदी ने जोर दिया.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement