नई दिल्लीः यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले ने दुनियाभर के देशों को चिंता में डाल दिया है. रूस पर यूक्रेन के हमले (Russia-Ukraine War) की कांग्रेस (Congress) नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने अब भारत सरकार को एक स्टैंड लेने की सलाह दी है. थरूर ने कहा कि यह अच्छी तरह से प्रतिबिंबित नहीं होता है जब भारत जैसा देश जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सीट की आकांक्षा रखता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सिद्धांतों पर पूरी तरह से चुप हो जाता है.
इस खबर में ये है खास
- यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर जताई चिंता
- थरूर ने दी मोदी सरकार को सलाह
यूक्रेन में फंसे भारतीयों पर जताई चिंता
थरूर ने ने कहा कि यूक्रेन में फसे भारतीयों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भारत के 24,000 छात्र हैं, जिनमें से 2,300 केरल से हैं. ये सभी छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. उन्होंने इस मामले में मुझसे हस्तक्षेप करने के लिए कहा है. थरूर ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद जिस तरह से हवाई क्षेत्र बंद हैं, उसे देखते हुए अभी तक हमारे पास उन्हें भारत लाने का कोई सुरक्षित मार्ग नहीं है.
थरूर ने दी मोदी सरकार को सलाह
थरूर ने ट्टीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी रणनीति नहीं बल्कि कूटनीतिक रणनीति बनाने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि उन्हें यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों से संदेश मिल रहे हैं और उन्हें निकालने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जो हालात पैदा हुए हैं, उसे देखते हुए भारत से यूक्रेन ने जो अनुरोध किया है उस पर गौर करने की जरूरत है.
