कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निजी सचिव (Sonia Gandhi’s personal secretary) पीपी माधवन (PP Madhavan) के खिलाफ नौकरी और शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में दिल्ली के उत्तम नगर थाने में केस दर्ज किया गया है. पीपी माधवन पर एक दलित महिला ने केस दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक महिला का पति कांग्रेस कार्यालय में होर्डिंग लगाता था और उसकी मौत वर्ष 2020 में हुई थी.
FIR में खुलासा
पीड़िता ने FIR में खुलासा किया है कि 2020 में पति की मृत्यु के बाद वह नौकरी की तलाश में थी. इसी बीच उसका संपर्क सोनिया गांधी के PA पीपी माधवन (PP Madhavan) से हुआ. महिला ने बताया है कि पीपी माधवन ने उसे नौकरी दिलाने और शादी करने के नाम पर उसके साथ रेप किया. महिला ने अपने साथ उत्तम नगर मैट्रो स्टेशन के पास बंद गाड़ी में अश्लील हरकत किए जाने का भी जीक्र किया है. इससे अलावा महिला ने माधवन पर अपने घर बुलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
