नई दिल्ली. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो सांसदों ने पार्टी निर्देश की धज्जियां उड़ाने का काम किया है. शनिवार को पार्टी निर्देश के बावजूद TMC के दो सांसदों ने उप राष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential election 2022) में मतदान किया है. टीएमसी ने पहले ही उप राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा न लेने की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने उप राष्ट्रपति में किसी भी उम्मीदवार को समर्थन न करने का ऐलान किया था. टीएमसी ने बताया था कि वह न तो एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और न ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का उप राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन करेंगी. इसलिए टीएमसी ने सभी सांसदों को उपराष्ट्रपति चुनाव से दूर रहने कहा था.
इस खबर में ये है खास-
इस खबर में ये है खास-
- 2 सांसदों ने चुनाव में लिया हिस्सा
- TMC ने दोनों सांसदों से बनाई दूरी
- सदस्यता खारिज करने का आवदेन
2 सांसदों ने चुनाव में लिया हिस्सा
लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बनर्जी ने कांथी के सांसद शिशिर अधिकारी और तमलुक के सांसद दिब्येंदु अधिकारी को पत्र लिखकर चुनाव में हिस्सा न लेने को कहा था. लेकिन इसके बावजूद शिशिर और दिब्येंदु ने पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करते हुए शनिवार को उप राष्ट्रपति चुनाव (Vice Presidential election 2022) में हिस्सा लिया. हालांकि पिता और पुत्र दोनों इस बारे में कुछ भी स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.
TMC ने दोनों सांसदों से बनाई दूरी
बता दें कि शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी क्रमशः बीजेपी के नेता और बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के पिता और भाई हैं. इन दोनों की पहले से ही तृणमूल कांग्रेस से छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है और अब उप राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इनकी पार्टी से दूरियां और भी सामने आ गई है. शुक्रवार को सांसदों के पार्टी डिनर में शिशिर और दिब्येंदु को आमंत्रित नहीं किया गया था.
सदस्यता खारिज करने का आवदेन
बताया यह भी जा रहा है कि टीएमसी इन दोनों सांसदों से दूर बनाने में लगी है. साथ ही टीएमसी की ओर से इन दोनों सांसदों की सदस्यता खारिज करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा जा चुका है. खास बात है कि शिशिर अधिकारी और दिब्येंदु अधिकारी मिदनापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में एक ही मंच पर दिखे थे.
