नई दिल्लीः अपनी गिरती और डगमगाती हालत को संभालने के लिए Congress ने 3 दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन किया है\. इस शिविर में पार्टी के 430 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस शिविर में Sonia Gandhi और राहुल गांधी भी पहुंचे. आपको बता दें कि राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चल रहे इस 3 दिवसीय चिंतन शिविर का आज दूसरा दिन है. चिंतन शिविर में आज भी आंतरिक चर्चाओं का दौर जारी रहेगा.
खबर में खास
- सुधारों और रणनीति में बदलाव
- अब समय है कर्ज उतारने का
- 3 अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
सुधारों और रणनीति में बदलाव
इस शिविर में आज पी. चिदम्बरम, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और सलमान खुर्शीद अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. चिंतन शिविर की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने दो टूक कहा कि संगठन के सामने अभूतपूर्व स्थिति है. Sonia Gandhi ने सुधारों और रणनीति में बदलाव की बात कही.
अब समय है कर्ज उतारने का
सोनिया गांधी ने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले हो रहे हैं और देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी साधे बैठे हैं. उन्होंने BJP पर में देश नफरत का महौल बनाने का आरोप लगाया. पिछली कांग्रेस वर्किंग कमिटी के अपने संदेश को एक तरह दुहराते हुए सोनिया गांधी ने चिंतन शिविर में कहा कि पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब समय है कर्ज उतारने का.
3 अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
आपको बता दें कि आज सुबह आर्थिक मामलों पर पी चिदंबरम, किसानों के मुद्दे पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सामाजिक न्याय को लेकर सलमान खुर्शीद तीन अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें कांग्रेस नेता इन विषयों को लेकर कांग्रेस का रोड मैप स्पष्ट करेंगे.
