Connect with us

Hi, what are you looking for?

[t4b-ticker]

देश

विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीय को निकालने के लिए बनाया ट्विटर अकाउंट, इन हेल्पलाइन नंबर पर किया जा सकता है संपर्क

रविवार को विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में सहायता करने के लक्ष्य से एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल “ऑपगंगा हेल्पलाइन” की शुरुआत की.

Ukraine-Russia war

नई दिल्ली. यूक्रेन और रूस के बीच घमासान (Ukraine-Russia war) लगातार जारी है. आज बेलारूस की सीमा पर यूक्रेन-रूस के बीच शांति वार्ता होनी है. इस शांति वार्ता पर पूरी दुनिया की निकाहें टिकी हैं. दोनों देशों के बीच जारी जंग के बीच कई हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय को निकालने के लिए भारत सरकार का लगातार काम जारी है. भारत ने वहां से भारतीय को निकालने के लिए आपरेशन गंगा चला रखा है. अब लगभग 1200 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा चुका है. विदेश मंत्रालय ने भारतीय को निकालने के लिए एक ट्विटर एक अकाउंट बनाया है.

इस खबर में ये है खास-

  • 20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे
  • 4 देशों में बनाया गया कंट्रोल रूम
  • इन नंबर पर करें संपर्क

20 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे

यूक्रेन में लगभग 20 हजार भारतीय लोग रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जाते हैं. रविवार को विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने में सहायता करने के लक्ष्य से एक आधिकारिक ट्विटर हैंडल “ऑपगंगा हेल्पलाइन” की शुरुआत की. यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के अभियान को “ऑपरेशन गंगा” नाम दिया गया है.

4 देशों में बनाया गया कंट्रोल रूम

भारत ने पहले ही पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया में 24 घंटे के नियंत्रण कक्ष स्थापित किये हैं. ताकि इन देशों से लगने वाली यूक्रेन की सीमा से जरिये भारतीयों को निकाला जा सके. विदेश मंत्रालय की ओर से मदद के लिए हेल्पलाइन नबंर जारी किए गए हैं. रोमानिया में कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर है- +40771632567, +40745161631 और +40741528123.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इन नंबर पर करें संपर्क

इसके अलावा controlroombucharest@gmail.com पर भी संपर्क कर सकते हैं. वहीं स्लोवाकिया में बनाए गए कंट्रोल रूम के लिए हेल्पलाइन नंबर +421 252631377, +421 252962916 और +421 951697560 पर संपर्क किया जा सकता है. हंगरी में स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर +36 13257742, +36 13257743 और +36 308517373 पर संपर्क साधा जा सकता है.

Advertisement

Trending

You May Also Like

Advertisement