UP B.Ed JEE Result 2022: यूपी बीएड संयुक्त एंट्रेंस एग्जाम (UP B.Ed Joint Entrance Exam 2022) के रिजल्ट की राह देख रहे छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया गया है. उत्तर प्रदेश बीएड ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी हो गया है, जिन कैंडिडेट्स ने इस साल की यूपी बीएड परीक्षा दी हो, वे छात्र आधिकारिक वेबसाइट upbed2022.in पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. प्रयागराज की रागिनी यादव ने परीक्षा में टॉप किया है.
खबर में खास
- टॉप 10 लिस्ट
- लड़कियों ने मारी बाजी
टॉप 10 लिस्ट
B.Ed JEE Result 2022: आयोग द्वारा जारी किए टॉपर बने टॉप 10 कैडिडेट्स की लिस्ट पर अब नज़र डालते हैं.
- रैंक-1 – रागिनी यादव, प्रयागराज, 359.666 अंक
- रैंक-2 – नीतू देवी, 358 अंक
- रैंक-3 – अभय कुमार गुप्ता, 349 अंक
- रैंक-4 – सतीश पाल सिंह, आगरा, 348
- रैंक-5 – कमलेश पटेल, वाराणासी, 346.667
- रैंक-6 – निरंजन सिंह, अलीगढ़, 346.334
- रैंक-7 – चंद्रशेखर पटेल , वाराणसी, 344
- रैंक-8 – सलीम खान, आगरा, 342
- रैंक-9 – दिनेश चंद नागर, 341.334
- रैंक-10 – पूरन सिंह , अलीगढ़, 341.333
लड़कियों ने मारी बाजी
टॉप 10 में छह लड़कियां और चार लड़के हैं. पिछले साल शीर्ष 10 स्थानों में एक भी महिला अभ्यर्थी जगह नहीं बना पाई थी. वैसे यहां गौर करने वाली एक और बात ये है कि पिछले साल शीर्ष 10 स्थानों में एक भी महिला अभ्यर्थी जगह नहीं बना पाई थी. जबकि इस बार टॉप टेन में 6 लड़कियां है जबकि 4 लड़के.
