नई दिल्लीः मौजूदा उपराष्ट्रपति (Vice President) वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को ख़त्म होने जा रहा है और ऐसे में उनके कार्यकाल के ख़त्म होने से पहले देश के नए उपराष्ट्रपति (Vice President) का चयन होना ज़रूरी है. आज यानी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है. इस वोटिंग में केवल लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha) के सांसद भाग लेते हैं. बता दें कि इस चुनाव में NDA ने बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhnakad) को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं विपक्ष की उम्मीदवार हैं माग्ररेट अल्वा.
खबर में खास
- ये है चुनाव में जीत का गणित
- जीत के लिए चाहिए 394 वोट
ये है चुनाव में जीत का गणित
मालूम हो कि देश में राष्ट्रपति पद के बाद दूसरा सर्वोच पद उपराष्ट्रपति का होता है. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कुल 788 वोट डाले जासकते है. लोकसभा के 543 सांसद और राज्यसभा 243 सदस्य वोट करते हैं साथ ही 12 मनोनीत सांसद भी इस चुनाव में मतदान करतेहैं. उपराष्ट्रपति चुनाव में जितने सदस्यों के वोट पड़ते हैं, उसकी संख्या में 2 से भाग देते हैं और फिर उसमें एक जोड़ दिया जाता है.
जीत के लिए चाहिए 394 वोट
BJP के पास लोकसभा सांसदों की सख्या 303 है और राज्यसभा में 93 सांसद हैं. BJP के वोट अगर जोड़ दिए जाएँ तो ये बहुमत सेआगे निकल जाता है. उपराष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार को 394 वोट चाहिए और BJP के पास 395 वोट हैं वहीं BJP को कईपार्टियों का भी समर्थन मिला है जिससे जगदीप धनखड़ की राह आसान हो गई है. आज सुबह 10 बजे मतदान शुरू होगा और आज हीनतीजे भी आजाएँगे.
ये भी पढ़ेंः- देश में खाली पड़े हैं IAS और IPS के 2300 से ज्यादा पद, केंद्रीय मंत्री ने संसद में दी जानकारी
