Vinesh Phogat, Wrestling: पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत की झोली में एक और गेल्ड मेडल डाल दिया है. विनेश फोगाट ने 53 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. विनेश ने ‘नॉर्डिक फॉर्मेट’ से हुए इस कैटेगरी के मुकाबलों में अपने तीनों मैच जीते और इस तरह सबसे ज्यादा पॉइंट्स हासिल करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को रेसलिंग में पांचवां गोल्ड मेडल मिल गया है.
खबर में खास
- लगातार तीसरा गोल्ड
- नॉर्डिक फॉर्मेट में मिली जीत
लगातार तीसरा गोल्ड
विनेश फोगाट ने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीता है. उन्होंने 2014 के ग्लास्गो गेम्स में 48 किलो में गोल्ड जीता था, 2018 के गोल्ड कोस्ट गेम्स में 50 किलो में गोल्ड जीता था और अब 53 किलो वर्ग में 2022 में बर्मिंघम में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
नॉर्डिक फॉर्मेट में मिली जीत
फोगाट का ने नॉर्डिक फॉर्मेट में गोल्ड मेडल जीता है. नॉर्डिक फॉर्मेट का इस्तेमाल तब होता है जब किसी वेट कैटेगरी में 6 से ज्यादा दावेदार नहीं होता. ऐसा स्थिति में सभी पहलवानों को ‘राउंड रॉबिन’ के तहत एक-दूसरे से भिड़ना होता है. जिसके सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं उसे विजेता घोषित किया जाता है और वह गोल्ड मेडल का हकदार होता है.
